पूर्व पालिका अध्यक्ष के पुत्र के साथ मारपीट
रुड़की। सोमवार को विधानसभा चुनाव के लिए मतदान के दौरान कई क्षेत्रों में विवाद हुआ। जिनमें दो पक्षों में संघर्ष हुआ। पुलिस ने मौके पर पहुंच हालात को काबू किया। पूर्व पालिका अध्यक्ष के पुत्र को उस समय एक राजनैतिक दल के कार्यकर्ताओं ने दौड़ा-दौड़ा कर पीटा जब वह मतदान केंद्र से अपने घर वापस जा रहा था।
दोपहर के समय पूर्व पालिका अध्यक्ष चौधरी इस्लाम के पुत्र जीशान चौधरी जब मतदान करने के बाद अपने घर वापस जा रहे थे तभी कुछ लोगों ने उनके साथ अभद्रता की। विरोध करने पर आरोपियों ने उनके साथ मारपीट की। आरोप है कि जान बचाने के लिए वह अपने घर में जा घुसे तो आरोपियों ने उनके घर में घुसकर ही उनके साथ मारपीट की। जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गए। इस मामले को लेकर स्थिति तनावपूर्ण हो गई। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची तो उस समय आरोपी मौके से फरार हो गए थे। घायल को हायर सेंटर रेफर कर दिया गया। पुलिस क्षेत्राधिकारी मंगलौर पंकज गैरोला का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है जो भी आवश्यक कार्रवाई होगी वह की जायेगी।