पुलवामा हमले के शहीदों को किया याद
रुड़की। शहीद भगत सिंह बिग्रेड वेलफेयर सोसायटी रुड़की ने सत्य नारायण धर्मशाला में पुलवामा हमले में शहीद हुए 44 जवानों को श्रद्धांजलि दी। संस्था के अध्यक्ष गौरव कुमार ने कहा कि देश के युवा शहीदों के बलिदान को ना भूले और जो भी जवान देश के लिए बलिदान होता है उसके परिवार का साथ दें। सतनाम सिंह, प्रशांत और सुशील पुंडीर ने कहा की संस्था हर सुख दुख में शहीद हुए सिपाहियों के परिवारों के साथ है। इस अवसर पर अकुंश सोनी, राजू चौधरी, गौरव अरोड़ा, सुधांशु वत्स, विनायक कुलश्रेष्ठ, प्रभाकर पंत, अनिकेत पाल, विनोद, अखिलेश आदि उपस्थित रहे।