गढ़वाल विवि में छात्रों के लिए होगा हेल्प डेस्क का गठन
श्रीनगर गढ़वाल। हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल केंद्रीय विवि के नव नियुक्त अधिष्ठाता छात्र कल्याण(डीएसडब्लू) प्रो. एमएस नेगी ने मंगलवार को विधिवत कार्य भार ग्रहण कर लिया है। इस दौरान उन्होंने कहा कि उनकी प्राथमिकता छात्र हित हैं। कहा छात्रों के हित के लिए विवि में हेल्प डेस्क का गठन किया जाएगा। पदभार ग्रहण करने के दौरान प्रो. नेगी ने कहा कि गढ़वाल विवि के बिड़ला एवं चौरास परिसर में सूचनाओं की जानकारी के लिए डिजिटल डिस्प्ले बोर्ड लगाए जाएंगे। विवि में हेल्थ सिस्टम को सुधारने के लिए एंबुलेंस आदि की व्यवस्थाएं सुचारू की जाएंगी। उन्होंने कहा कि छात्र कल्याण के लिए विभिन्न संस्थाओं की मदद भी ली जाएगी। डीन, विभागाध्यक्षों व छात्रों के सुझाव लेकर प्रभावी कार्यक्रम तैयार किए जाएंगे। एल्यूमिनाई एसोसिएशन को और मजबूत किया जाएगा। कहा शीघ्र ही नया डीएसडब्लू बोर्ड गठित कर प्रत्येक सदस्य को अलग-अलग जिम्मेदारियां प्रदान की जाएंगी। जिससे छात्र हित से सबंधित कार्यक्रमों को बेहतर तरीके से संचालित किया जा सके।