पश्चिम बंगाल के लिए विश्व बैंक से 12.5 करोड़ डालर का कर्ज
नयी दिल्ली
विश्व बैंक पश्चिम बंगाल में सामाजिक सुरक्षा सेवाओं के विस्तार के लिए 12.5 करोड़ डालर का कर्ज देगा। इसके लिए गुरुवार को राजधानी में केंद्र सरकार, पश्चिम बंगाल सरकार और विश्व बैंक की ओर से हस्ताक्षर किए गए।
वित्त मंत्रालय की एक विज्ञप्ति के अनुसार पश्चिम बंगाल में गरीब और कमजोर वर्ग के लोगों तक सामाजिक सुरक्षा सेवाएं पहुंचाने में मदद के लिए विश्व बैंक की रियायती सहायता देने वाली एजेंसी पुनर्निर्माण एवं विकास के लिए अंतराष्ट्रीय बैंक (आईबीआरडी) के साथ 12.5 करोड़ डॉलर की कर्ज सहायता के लिए हस्ताक्षर किए गए हैं।
पश्चिम बंगाल सरकार सामाजिक सहायता, देखभाल सेवाएं और रोजगार प्रदान करने के 400 कार्यक्रम चलाता है। इनमें से अधिकांश सेवाएं जय बंगला नामक एक मंच के माध्यम से पेश की जाती हैं।
समझौते पर केंद्रीय वित्त मंत्रालय के आर्थिक मामलों के विभाग में अतिरिक्त सचिव रजत कुमार मिश्रा, पश्चिम बंगाल के वित्त विभाग के सचिव सुदीप कुमार सिन्हा और भारत में विश्व बैंक के निदेशक जुनैद अहमद ने हस्ताक्षर किए ।