राघव चड्ढा, संदीप पाठक, क्रिकेटर हरभजन सिंह के नाम लगभग फायनल
चंडीगढ़
पंजाब विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी ने बंपर जीत हासिल की और 117 में से 92 सीटें हासिल कर ली है। इसीलिए उन्हें राज्यसभा में 5 सीटें मिलने की पूरी संभावना है। राज्यसभा में जो उम्मीदवारों की सीटें खाली हुई हैं उनके नामांकन के लिए कल आखिरी दिन है लेकिन अभी तक आम आदमी पार्टी ने अपने उम्मीदवारों की घोषणा नहीं की। हो सकता है कि आज होने वाली वर्चुअल मीटिंग दौरान उम्मीदवारों की घोषणा की जाए।
आम आदमी पार्टी में राघव चड्ढा, संदीप पाठक, क्रिकेटर हरभजन सिंह ये 3 नाम ऐसे हैं जिन्हें राज्यसभा में सीट मिलने की पूरी-पूरी संभावना है। इसके अलावा जगमोहन कंग भी राज्यसभा सीट के लिए दावा कर रहे हैं। आपको बता दें कि कंग पहले कांग्रेसी नेता थे लेकिन बाद में आम आदमी पार्टी ज्वाइन कर ली। इन 4 लोगों के अलावा 5वीं सीट किस लीडर को जाती है यह तो आने वाला वक्त ही बताएगा लेकिन इतना तय है कि राज्यसभा में 5 सीटें आम आदमी पार्टी की ही झोली में आकर गिरेंगी।