वैशाखी स्नान को लेकर रुड़की में ट्रेनों की चेकिंग
रुड़की। वैशाखी स्नान को लेकर रुड़की में सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद रही। जीआरपी की ओर से यात्रियों का सामान खंगाला और ट्रेनों में चेकिंग की गई। यात्रियों से भी कहा कि वह अपने सामान की सुरक्षा करें। खिड़की व गेट के आसपास कोई सामान न रखें। संदिग्ध व्यक्ति या वस्तु दिखाई देने पर तुरंत जीआरपी को सूचित करें।
धार्मिक स्थल हरिद्वार में बैशाखी स्नान को लेकर श्रद्धालु हरिद्वार की ओर रुख कर चुके हैं। स्नान करने को लेकर प्रदेश व अन्य स्थानों से श्रद्धालु हरिद्वार पहुंचे। इस दौरान श्रद्धालुओं की भीड़ बढ़ने और सुरक्षा व्यवस्था को लेकर रुड़की में जीआरपी की ओर से इंतजाम किए गए। बुधवार को जीआरपी ने ट्रेनों और यात्रियों के सामान को खंगाला। इस दौरान चेकिंग होती देख यात्री सहम गए, लेकिन जब जीआरपी ने बताया कि यह चेकिंग वैशाखी को लेकर हो रही है तब यात्रियों ने राहत की सांस ली। इस दौरान हरिद्वार जाने वाली कई ट्रेनों को कांस्टेबल जेएच मिर्जा, सिरयू सैनी और धर्मेंद्र सिंह ने चेकिंग की। टिकट काउंटर परिसर, रेलवे परिसर और यात्री विश्राम गृह में रुके यात्रियों से भी पूछताछ की गई। हालांकि इस दौरान स्टेशन परिसर में कोई भी संदिग्ध व्यक्ति या वस्तु नहीं मिली। जीआरपी लक्सर थानाध्यक्ष प्रदीप कुमार ने बताया कि बैशाखी स्नान को लेकर अतिरिक्त फोर्स आया है। लक्सर और रुड़की रेलवे स्टेशन पर बुधवार को चेकिंग अभियान चलाया गया।