मारपीट मामले में दो पर मुकदमा दर्ज
बस्ती,
पैकोलिया थाना क्षेत्र के देवरिया गाँव में पुरानी रंजिश को लेकर मारने-पीटने का मामला प्रकाश में आया है । मामला है सुनीता देवी पत्नी स्व. सरजू प्रसाद वर्मा निवासी देवरिया का इन्होंने पुलिस को दी गयी तहरीर में आरोप लगाया है कि 10 अप्रैल की देर रात्रि मेरे ही गाँव के रामअवतार वर्मा, श्याम अवतार वर्मा पुत्रगण रामसुख वर्मा पुरानी रंजिश की बात को लेकर गाली देते लाठी-डण्डे से मारने-पीटने लगे मेरी लड़कियाँ सरिता व ललिता भागकर घर में गयीं तो लोग दरवाजे को तोडफ़ोड़ कर घर में घुस कर मारने-पीटने लगे जिससे लड़कियों को चोटें आयीं हैं । पुलिस ने तहरीर के आधार पर आरोपियों के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत कर लिया है । चोटहिलों को मेडिकल के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र गौर भेजा गया है।