दिनभर हवन पूजन व जयकारे के साथ गूंजता रहा पंडाल

बस्ती,

विकास खंड साँऊघाट क्षेत्र के मेंहदावल मार्ग पर स्थित श्री बालाजी मंदिर बाबा बिचनूदास के पोखरे पर शनिवार को श्री महेन्द्रपुरी बाला जी सरकार का 13 वां जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया गया। रामचरित मानस पाठ के बाद शनिवार की दोपहर बाद से हवन पूजन, भजन कीर्तन और विशाल भंडारे का आयोजन कर श्री बालाजी सरकार को 56 भोग लगाकर 13वां जन्मोत्सव मनाया गया। विगत वर्ष की भांति इस वर्ष भी हजारों की संख्या में लोग प्रसाद ग्रहण करने के लिए भारी हुजूम के साथ पहुँचें और आशीर्वाद लिये।
कार्यक्रम के मुख्य सहयोगी जिले के मशहूर हलवाई लल्लू सोनी उनकी पत्नी श्रीमती शिवरानी देवी व उनके पुत्र चंदन, विक्की, लकी, ज्योति और वर्तमान सभासद चुनमुन लाल, विशाल, राजू गुप्ता की देख रेख में बाला जी सरकार का कार्यक्रम संपन्न कराया गया। दूसरे सहयोगी के रुप में गोल्डन ट्रांसपोर्ट के प्रोपराइटर संदीप गुप्ता का मुख्य सहयोग रहा हैं। कार्यक्रम का शुभारम्भ बीते शुक्रवार को रामचरित मानस के पाठ के साथ शुभारंभ किया गया था। जिसमें
बालाजी सरकार की भव्य झांकी व जुलूस भी निकाला गया था। कार्यक्रम के समापन के बाद  विशाल भंडारे का आयोजन किया गया हैं और देर रात्रि तक चलता रहेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *