पूर्णिमा के अवसर पर पंडूल घाट पर लगा मेला
बस्ती,
दुबौलिया विकास क्षेत्र के पंडूल घाट पर चैत्र माह के पूर्णिमा के अवसर पर मेले का आयोजन हुआ, मेले में सूप, चलनी, केला एवं मिट्टी की मटकी की खरीदारी करते दिखे और बच्चे झूलों का आनंद लेते मिले। कोरोना संक्रमण को देखते हुए पिछले 2 वर्षों में मेले का आयोजन नहीं हो पाया था लेकिन इस बार मेले को लेकर लोग काफी उत्साहित दिखे।
मेले का इतिहास
मनोरमा नदी के पावन तट पर स्थित पंडूल घाट पर एक छोटी सी मंदिर व एक कुआं मौजूद है किदवतीं के अनुसार अज्ञातवास के दौरान यहां पांडव अपना भेष बदलकर रहते थे और उसी कुएं से पानी पीकर कई असुरों का संघार किया था, जिसके बाद से यहां मेले का आयोजन लगातार होता रहा है।