तहसील दिवस में अनुपस्थित अधिकारियों का वेतन रोकने का निर्देश
बस्ती,
आचार संहिता समाप्त होने के बाद रुधौली तहसील सभागार में शनिवार को संपूर्ण समाधान दिवस जिलाधिकारी सौम्या अग्रवाल की अध्यक्षता में संपन्न किया गया । जिस दौरान मुख्य चिकित्सा अधिकारी, जिला विकास अधिकारी ,अधिशासी अभियंता जल निगम ,अभियंता सिंचाई विभाग, महाप्रबंधक जिला उद्योग केंद्र बस्ती, प्रबंधक लीड बैंक बस्ती ,श्रम प्रवर्तन अधिकारी को तहसील दिवस में अनुपस्थित पाए जाने पर जिलाधिकारी ने एक दिन का वेतन रोकने का निर्देश दिया है 7 डीएम ने कहा कि लंबे समय से चल रहे आचार संहिता के चलते विकास कार्य बाधित रहा लेकिन अब सोमवार से सभी अधिकारी कर्मचारी अपने अपने कार्यालय पर समय से उपस्थित होकर अपनी उपस्थिति दर्ज कराएं और विकास कार्यों पर विशेष ध्यान दें किसी किसी भी प्रकार की कार्य के प्रति लापरवाही पाए जाने पर एवं कार्यालय पर अनुपस्थित पाए जाने पर दोषी के विरुद्ध कार्यवाही की जाएगी ।उन्होंने कहा कि अवैध अतिक्रमण, मेड़बंदी एवं चकरोड की पैमाइश की शिकायतों का निस्तारण करते समय संबंधित बीडीओ को भी सूचित कर दें ताकि ऐसे कार्यों को मनरेगा के तहत चयनित करके कार्य तत्काल शुरू कराया जा सके ताकि पुन: अतिक्रमण की संभावना समाप्त हो जाए। उन्होंने कहा कि सभी गेहूं क्रय केंद्रों का सोमवार से संचालन शुरू करा दें। गेहूं कटने के बाद बिक्री की संभावना बढ़ रही है।वहीं जिलाधिकारी ने आये हुए फरियादियों की क्रमवार समस्याओं को सुना और उसका निस्तारण कराने के लिए संबंधित अधिकारी को निर्देशित किया 7 इस दौरान कुल 73 मामले आए जिसमें से मौके पर 12 मामले का ही निस्तारण हो सका वही शेष शेष बचे मामले को संबंधित विभाग के अधिकारियों को सौंप दिया गया और जल्द से जल्द निस्तारण करने का आदेश दिया गया 7 इस अवसर पर एसडीएम गुलाब चंद्रा ,सीओ अंबिका राम, थाना प्रभारी निरीक्षक शैलेश सिंह, थानाध्यक्ष वाल्टरगंज विनय कुमार सिंह ,खंड विकास अधिकारी सुनील कुमार कौशल, बीडीओ रमेशदत्त मिश्रा चिकित्सा अधीक्षक अशोक चौधरी ,ईओ अवनीश कुमार सिंह कानूनगों देवेन्द्र यादव,सहित अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे