अज्ञात कारणों से लगी आग
बस्ती,
दुबौलिया थाना क्षेत्र के सरवन पुर पांडे गांव में घास फूस से बने छप्पर में आग लग गई जिससे उसमें रखा सामान जलकर राख हो गया।
रामसुंदर चौधरी घर से थोड़ी दूरी पर झोपड़ी बनाकर रात्रि निवास करते थे, शुक्रवार की देर शाम करीब 9:30 बजे अचानक झोपड़ी में आग लग गई जिससे झोपड़ी में रखा ट्रैक्टर, थ्रेशर,पानी का पंप, आदि उपकरण सहित करीब 10 कुंतल गेहूं,भूसा, व फर्नीचर तथा कुछ नकदी जलकर राख हो गया। शनिवार की सुबह राजस्व कर्मी कमलेश मिश्र ने आग से हुई क्षति का अवलोकन कर रिपोर्ट उच्च अधिकारियों को भेजा।