कार्डधारकों को मनमाने तरीके से दबंग कोटेदार दे रहे राशन
रेउसा,सीतापुर,
। क्षेत्र में दबंग कोटेदार द्वारा कार्डधारक को मनमाने तौर तरीके से राशन दिया जा रहा है। कुछ ग्रामीणों को राशन नहीं दिया जा रहा है। कोटेदार द्वारा जिसकी शिकायत ग्रामीणों ने जिलाधिकारी एवं मुख्यमंत्री पोर्टल पर शिकायत की है जांच कर उचित कार्रवाई की जाए। बेररा बेरौरा गाँव के कोटेदार अफसर खां पुत्र साकिर खान निवासी बरुही बेररा बरौरा दबंगई से राशन वितरण करता है। प्रति कार्ड से 2 किलो राशन कम देता है तथा घटतौली भी करता है। तीसरे माह मिलने वाली चीनी का भी वितरण नहीं करता है। जब कार्ड धारकों द्वारा विरोध किया गया तो गंदी गंदी अभद्र गालियां देकर मारने पीटने को तैयार हो जाता है। वह धमकी देता है कि आपको जो भी करना है करिए जाकर मैं इसी तरह से राशन वितरण करूंगा। अगर शिकायत किया तो तुम लोगों के राशन कार्ड अगले माह कटवा दूंगा। जिससे भयभीत कार्ड धारकों द्वारा अन्य ग्राम पंचायतों में राशन लेने को जाते हैं। फोल्डर जांच तो हुई लेकिन कार्यवाही कोई नहीं दबंग कोटेदार का कहना है कि जितनी शिकायत करनी हो कर लो पहले 2 किलो कम देते थे। अब 3 किलो कम देंगे हमको जितना पैसा अधिकारियों को देना पड़ा है तुम्ही लोगों का राशन काटेंगे। जिससे कार्ड धारकों को अनेकों दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। 5 माह से ग्राम पंचायत के आधा सैकड़ा कार्ड धारक राशन लेने के लिए तरसेउरा, भदेवा, बम्भिया, रंगवा गांव में राशन लेने जा रहे हैं। दबंग कोटेदार द्वारा पीडि़त ग्रामीण अंसार मोदी ने इम्तियाज अहमद, हसन, फूलन देवी, मेवालाल, वसीम खान, जहांगीर खान, वकील खान, सन्नो, नफीस खान, मुझे तुलसी, सहज राम, हकीम, जहांगीर, अति पुल, अनीश कुमार, यूसुफ सहित ग्रामीणों ने लिखित में शिकायत की है। जांच कर कोटेदार के बिरूद्ध उचित कार्यवाही की जाए।