नवीन चैक व चाणक्यपुरी में जल निकासी की समस्या, दुरुस्त कराने की मांग
शहर के चैराहा नवीनी चैक के पश्चिम निचली सडक़ पर जल निकासी की कोई सुविधा नहीं है। उसके आगे लखनऊ पब्लिक सकूल पड़ता है। उसके आगे भी जलनिकासी की कोई व्यवस्था नहीं है। लखनऊ पब्लिक स्क्ूल के पीछे तरफ चाणक्यपुरी नाम से नया मुहल्ला है। जिसमें भी जल निकासी की दिक्कत है। अगर प्रशासन इस तरफ ध्यान नहीं देता है तो बरसात के समय में काफी मुसीबतों का सामना करना पड़ सकता है। बरसात में लखनऊ पब्लिक स्कूल में छात्रों के जूते, मोजें एवं ड्रेस तक जलभराव के चलते भीग जाती थी। अतरू जिम्मेदार अधिकारियों से अनुरोध है कि जल निकासी की व्यवस्था शीघ्र ही दुरुस्त कराने की कृपा करें। जिससे विद्यालय में शिक्षा ग्रहण कर रहे नौनिकालों को जलभराव की स्थित से बचाया जा सके। हम इस बात से अवगत कराना चाहते हैं। अगर बरसात हो तो प्रशासन के जिम्मेदार अधिकारी यथास्थित का निरीक्षण करके समझ जायेंगे कि नौनिकाल जलभराव में कैसे विद्यालय से गुजरते हैं।