जनता के जले पर नमक न छिडक़र कर उस पर मरहम लगायें केन्द्र सरकार
लखनऊ
नेता, कांगे्रस विधान मण्डल दल ने प्रधानमंत्री से अनुरोध किया है कि जनता के जख्मों पर नमक न छिडक़ें, और वर्ष 2014 में जो केन्द्रीय उत्पादन किया था उसे बहाल करें । इससे जनता को लगभग 25 से 30 रुपये प्रतिलीटर का फायदा हो जायेगा जो अनावश्यक रूप से लिया जा रहा है। अब यह भी नहीं कहा जा सकता कि कम्पनियांॅ घाटे में हैं, उन्होंने अपना घाटा पूरा कर लिया है, और कई गुना अधिक मुनाफा भी कमा लिया है ।
नेता, कांगे्रस विधान मण्डल दल ने कहा है कि प्रधानमंत्री तत्काल केन्द्रीय उत्पादन कर घटाने की घोषणा करें, और वर्ष 2014 में जो कांग्रेस सरकार के समय केन्द्रीय उत्पादन किया था, उसे दोबारा लायें, जनता के जले पर नमक न छिडक़र कर उस पर मरहम लगायें ।
वैसे तो सम्पूर्ण उत्तर प्रदेश में हत्या, अपहरण, बलात्कार की घटनाएं बढ़ी है। जनता अपने को असुरक्षित महसूस कर रही है। विशेष रूप से प्रयागराज में 1 साल के अन्दर सामूहिक हत्या काण्डो ने जनता के अन्दर असुरक्षा की भावना भर दी है। प्रयागराज के सामूहिक हत्या काण्ड तथा बलात्कार की घटनाओं के सही दोषियों को चिन्हित कर दिया जाता और उसे गिरफ्तार किया जाता तो शायद इन घटनाओं की इतनी पुनरावृत्ति न होती। यह गम्भीर विषय है। जब विधान सभा सत्र चलेगा- मैं कांग्रेस विधान मण्डल दल की नेता के रूप में इस मुद्दे को और आपसी दलों से ताल-मेल करके बिजली, और सामूहिक हत्याकांण्ड के मुद्दे को उठाऊॅगी। आज भी प्रयागराज में दो हत्याओं की सूचना मिली है।