31 तक माले चलाएगी योगी के बुलडोजर राज के खिलाफ जन अभियान
लखनऊ
योगी के बुलडोजर राज में पुलिस द्वारा बेटियों पर हिंसा, हत्या और बलात्कार के खिलाफ आज पार्टी के प्रदेशव्यापी आवाह्न पर राजधानी में भाकपा (माले) और ऐपवा द्वारा परिवर्तन चौक से लेकर जिलाधिकारी कार्यालय तक विरोध प्रर्दशन किया जाएगा।
उक्त बातें सोमवार को भाकपा (माले) के जिला प्रभारी कामरेड रमेश सिंह सेंगर ने कही। आगे उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के बुल्डोजर राज में पुलिस द्वारा बेटियों पर हिंसा, हत्या और बलात्कार की अमानवीय घटनाएं लगातार जारी हैं। चन्दौली जिले में पुलिस द्वारा सामूहिक पिटाई से एक लडक़ी की मौत के बाद ललितपुर में सामूहिक रेप की शिकार नाबालिग बच्ची के साथ थाना प्रभारी द्वारा बलात्कार और आगरा की घटनाओं ने यह साबित कर दिया है, कि योगी के बुलडोजर राज में कानून के रक्षकों के द्वारा महिलाएं और बच्चियां सर्वाधिक शिकार हो रही हैं। कहा कि योगी सरकार का बुलडोजर अल्पसंख्यकों, गरीबों और कमजोर तबके के ऊपर भी कहर बनकर टूट पड़ा है। योगी सरकार द्वारा पुलिस को मनमानी करने की पूरी छूट के चलते प्रदेशभर में कानून व्यवस्था की धज्जियां उड़ाई जा रही है। माले नेता ने कहा कि पार्टी ने योगी के बुलडोजर राज के खिलाफ 31 मई तक जन अभियान चलाने और जुल्म व अत्याचार से पीडि़त जनता को न्याय दिलाने के लिए संघर्ष चलाने का निर्णय लिया है।