उत्तर प्रदेश लोक निर्माण विभाग मिनिस्टीरियल एसोसिएशन के द्विवार्षिक अधिवेशन में देवेन्द्र यादव अध्यक्ष तो  सचिव बने मंसूर अली

लखनऊ

उत्तर प्रदेश लोक निर्माण विभाग मिनिस्टीरियल एसोसिएशन के द्विवार्षिक अधिवेशन में  10 पदों पर हुए चुनाव में अध्यक्ष पद पर  देवेन्द्र कुमार यादव ने  अध्यक्ष पद अपने निकटम राजनारायण को 139 मतों से जीत दर्ज कराया। कार्यकारी अध्यक्ष पद पर आशीष खरे ने अपने निकटतम राजीव जयसवाल को 34 मतों से वरिष्ठ उपाध्यक्ष पद पर श?ल?न्द्र कुमार यादव ने ऋचा पाण्डे को 104 मतों से ।उपाध्यक्ष पद पर निधि ने वीर बहादुर यादव को काटें की टक्कर में 12 मतों से  पराजित किया ।
जनपद सचिव पद पर मंसूर अली ने अपने निकटम प्रत्याशी शशांक शुक्ला को 69 मतो से । संयुक्त सचिव पद पर अजीत रावत ने रंजीत कुमार को 132 मतों से। संगठन सचिव महिला के पद पर वर्षा रावत ने अनीता ग?तम को 93 मतों से संगठन सचिव पद पर ग?रव सिंह ने मोहसिन ख़ान को 108 मतों से  वित्त सचिव पद पर अफ़ीफ़ सिद्दीकी नें विपिन सिंह को भारी 106 मतों से। सम्प्रेक्षक पद पर विनोद कुमार च?धरी ने सुमित शुक्ला को  17 मतों से पराजित किया ।
प्रेरणा सदन संघ भवन में देर रात तक चली  10 पदों की मतगणना के बाद चुनाव  अधिकारी  वर्क चार्ज यूनियन   के अध्यक्ष भारत सिंह व मिनिस्टीरियल यूनियन सीतापुर  के   मंत्री रामजी शुक्ला द्वारा चुनाव सम्पन्न कराया ?र मतदान बाद मतगणना करके परिणाम घोषित किया । यह जानकारी जि़ला अध्यक्ष देवेन्द्र कुमार यादव ने जारी प्रेस विज्ञप्ति में दी ह?।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *