शनाका के शानदार प्रदर्शन से तीसरे टी20 में श्रीलंका जीती
कोलंबो
श्रीलंकाई क्रिकेट टीम के कप्तान दसुन शनाका ने शानदार बल्लबाजी करते हुए अपनी टीम को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे टी20 मैच में शानदार जीत दिलायी है। इसी के साथ ही यह सीरीज ऑस्ट्रेलिया ने 2-1 से जीत ली है। श्रीलंका को तीसरा मैच जीतने के लिए 177 रनों का लक्ष्य मिला था। श्रीलंकाई टीम ने इसका पीछा करते हुए 17 ओवर में 118 रन बनाये। अंतिम तीन ओवर में टीम को जीत के लिए 59 रन चाहिये थे। तब 12 गेंदों पर छह रन बनाकर खेल रहे शनाका ने आक्रामक बल्लेबाजी करते हुए अंतिम ओवर में अपनी टीम को जीत दिलायी।
शनाका अपनी इस पारी से बेहद उत्साहित दिखे। उन्होंने कहा कि इस जीत से आर्थिक संकट से जूझ रहे देशवासियों को खुशी मनाने का एक अवसर मिला है।
यह कारण है कह टी20 सीरीज में भारी तादाद में लोग मैच देखने के लिए पहुंचे। शनाका ने कहा, श्हम जानते हैं कि श्रीलंका के लोग काफी दबाव में हैं। उन्हें जरूरत का सामान तक नहीं मिल रहा है। इसके बावजूद वे हमारा बहुत समर्थन कर रहे हैं। हम इसके लिए उनके आभारी हैं।श्