राज्य स्तरीय किसान सम्मेलन 18 जून, 2022 को होगा आयोजन

लखनऊ,  प्रदेश के उद्यान, कृषि विपणन, कृषि विदेश व्यापार व कृषि निर्यात राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) दिनेश प्रताप सिंह आगामी 18 जून को जनपद रायबरेली में राजकीय इण्टर कालेज ग्राउण्ड (निकट सिविल कोर्ट) प्रांगण में ’’राज्य स्तरीय किसान सम्मेलन’’ का उद्घाटन करेंगे। इस सम्मेलन का आयोजन वृहद स्तर पर किया जा रहा है, जिसमें प्रदेश के विभिन्न जनपदों व मण्डलों से किसान द्वारा प्रतिभाग किया जायेगा। यह जानकारी उद्यान निदेशक डा0 आर0के0 तोमर ने देते हुए बताया कि राज्य स्तरीय किसान सम्मेलन में शासकीय विभागों, संस्थाओं, उद्यमियों, एफ0पी0ओ0, कृषि यन्त्र विक्रेता, बीज व रोग कीटनाशी उत्पादक फार्मों/एजेंसियों व ड्रिप व स्प्रिंक्लर सिंचाई के फर्मों द्वारा आकर्षक प्रदर्शनी स्टाल लगाये जायेगें। उन्होंने बताया कि इसके साथ ही देश प्रदेश की प्रतिष्ठित राष्ट्रीय संस्थाओं/कृषि विश्वविद्यालयों के वरिष्ठ वैज्ञानिकों द्वारा बागवानी से संबंधित नवीन उत्पादन तकनीकियों, रोग कीटनाशी प्रबंधन, मशरूम, मौनपालन आदि की उन्नत विधाओं को जानकारी कृषकों को उपलब्ध कराई जायेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *