शांतिभंग में पांच गिरफ्तार
। कोतवाली क्षेत्र में शांति व्यवस्था में खलल डालने पर पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया है। आरोपियों के खिलाफ धारा 151 के तहत कार्रवाई की गई। कोतवाली पुलिस के मुताबिक शनिवार देर रात सूचना मिली कि ऋषिकेश-लक्ष्मणझूला हाईवे पर चंद्रभागा पुल के पास कुछ लोग आपस में झगड़ रहे हैं। नौबत मारपीट तक जा पहुंची है। दोनों ओर से जमकर लात घूंसे चलने से अफरा तफरी का माहौल है। आसपास के लोगों के बीच-बचाव करने पर मारपीट करने वाले गाली गलौज कर रहे हैं। इससे क्षेत्र में शांति भंग हो रही है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने उन्हें समझाने का प्रयास किया, लेकिन वे बाज नहीं आए। इस पर पुलिस ने पांच लोगों को गिरफ्तार किया। इनके खिलाफ शांति भंग में कार्रवाई की गई। कोतवाल रवि सैनी ने आरोपियों की पहचान रवि कुमार, प्रदीप तिवारी, विनोद, नचारी साहनी, उमेश साहनी सभी निवासी ऋषिकेश के रूप में कराई है।