युवक ने फांसी लगाकर जान दी
हल्द्वानी
काठगोदाम थाना क्षेत्र में एक युवक ने संदिग्ध अवस्था में फांसी लगाकर जान दे दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया है। एसओ विमल मिश्रा ने बताया कि ब्यूराखाम काठगोदाम निवासी प्रदीप बिष्ट (24) पुत्र गौरव बिष्ट ने शुक्रवार की रात में संदिग्ध अवस्था में अपने घर के एक कमरे में फांसी लगा ली। काफी देर तक जब वह बाहर नहीं आया तो परिजन कमरे में गए। प्रदीप फंदे से लटका था। उसे फंदे से उतारकर बेस अस्पताल लाया गया। जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत के कारणों का पता चल पाएगा।