चमोली में फरार दुष्कर्म का आरोपी गिरप्तार

चमोली

पुलिस ने नाबालिग लड़की के साथ दुष्कर्म के आरोपी को गिरफ्तार कर दिया है। आरोपी दो माह से फरार चल रहा था। आरोपी के विरुद्ध पोक्सो ऐक्ट सहित विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज है। पुलिस अधीक्षक कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार 12 सितम्बर को एक व्यक्ति ने थाना गैरसैंण पर आकर सूचना दी कि उनकी नाबालिग पुत्री स्कूल गयी थी जो कि वापस घर नहीं आयी है। काफी ढूंढखोज के पश्चात भी उसका कोई पता नहीं चल पाया है। वादी की तहरीर के आधार पर थाना गैरसैंण में तत्काल अभियोग पंजीकृत किया गया। नाबालिग की बरामदगी के लिए पुलिस उपाधीक्षक कर्णप्रयाग अमित सैनी के पर्यवेक्षण में पुलिस टीमें गठित कर आरोपी की गिरफ्तारी हेतु दबिश देकर लगातार प्रयास किए गए। किन्तु अपराधी शातिर प्रवृत्ति का होने के कारण ठिकाने बदल-बदल कर गिरफ्तारी से बचता रहा। इस आरोपी की गिरफ्तारी अभियान को सफल बनाते हुए गैरसैंण पुलिस द्वारा मुखबिर की सूचना पर आरोपी विक्की कुमार निवासी ग्राम मेलाना पुरसाड़ी थाना गैरसैंण जिला चमोली उम्र 19 वर्ष को फरखंडे रोड गैरसैंण से गिरफ्तार किया गया। पुलिस अधीक्षक रेखा यादव ने आरोपी की गिरफ्तारी के लिए 5000 रुपये का इनाम घोषित किया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *