मद्महेश्वर मेला समिति की नई कार्यकारिणी का गठन

रुद्रप्रयाग

तीन दिवसीय मद्महेश्वर मेला समिति की मनसूना में आयोजित बैठक में सर्वसम्मति से नई कार्यकारिणी का गठन किया गया। जिसमें अध्यक्ष संजय मनवाल एवं सचिव दलवीर नेगी को चुना गया। इस दौरान मनसूना में तीन दिवसीय मेले को लेकर भव्य रूप देने पर चर्चा की गई। स्थानीय जनप्रतिनिधियों से सहयोग करने की अपेक्षा की गई। मनसूना में आयोजित बैठक में त्रिदिवसीय मद्महेश्वर मेला समिति पुरानी कार्यकारिणी को भंग कर नई कार्यकारिणी का गठन करते हुए अध्यक्ष एवं सचिव के अलावा उपाध्यक्ष राकेश धिरवाण, कोषाध्यक्ष नर्वदा देवी एवं संयोजक फगण सिंह पंवार को चुना गया। मेला समिति पूर्व अध्यक्ष देवेन्द्र पंवार का कार्यकाल पूर्ण होने एवं नए पदाधिकारियों का जिला पंचायत सदस्य विनोद राणा ने उनका माल्यार्पण कर स्वागत किया। बैठक में विभिन्न समितियों में जिम्मेदारी सौंपते हुए न्याय पंचायत मनसूना के प्रधान, क्षेत्र पंचायत सदस्य, महिला मंगदल, युवक मंगलदल, व्यापार संघ मनसूना सदस्य के रूप में मिल गया। मेला संरक्षक विनोद राणा और अध्यक्ष संजय मनवाल ने कहा कि इस वर्ष भी त्रिदिवसीय मद्महेश्वर मेला समिति मनसूना को भव्य व व्यापक बनाया जाएगा। आगामी 22 नवम्बर से मनसूना में शुरू होने वाले तीन दिवसीय मेले 24 नवम्बर तक चलेगा। उन्होंने मेले में सभी जनप्रतिनिधियों से सहयोग करने की अपेक्षा की है। इस अवसर पर क्षेत्र पंचायत सदस्य राम कृष्ण रावत, प्रधान रांसी कुंती देवी, प्रधान पाली प्रेमलता पंत, बुरूवा सरोज भट्ट, गैड राजेश्वरी देवी, गिरिया प्रताप सिंह राणा, पूर्व मेला सचिव बिनोद बुरियाल, योगेन्द्र भट्ट, जशवन्त सिंह बिष्ट समेत कई लोग मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *