पाटी अस्पताल में अव्यवस्थाओं को लेकर ग्रामीणों में रोष
चम्पावत
पाटी अस्पताल में अव्यवस्थाओं को लेकर ग्रामीणों में रोष है। उन्होंने पाटी अस्पताल के उच्चीकरण और स्टाफ की तैनाती की मांग को लेकर सीएम को ज्ञापन भेजा है। दस दिन में मांग पूरी नहीं किए जाने पर आंदोलन की चेतावनी दी। शुक्रवार को भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष हिमेश कलखुडिय़ा के नेतृत्व में ग्रामीणों ने प्रशासन के जरिए सीएम को ज्ञापन भेजा। उनका कहना है कि पाटी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में मूलभूत सुविधाओं का अभाव बना हुआ है। बताया कि आपात परिस्थितियों में यहां के ग्रामीणों को चम्पावत और हल्द्वानी की दौड़ लगानी पड़ती है। ग्रामीणों ने अस्पताल का उच्चीकरण करने के साथ ही अल्ट्रासाउंड, एक्सरे स्थापित करने, स्टाफ की नियुक्ति और मुख्य बाजार से अस्पताल जाने वाली सडक़ का डामरीकरण करने की मांग की।। ज्ञापन देने वालों में बब्लू पाटनी, लवी पाटनी, मोहन सिंह, रतन सिंह, मुकेश जोशी, संदीप मेहता, वीर बहादुर, पूरन महराना, राहुल मेहता, प्रकाश शर्मा, भुलन सिंह आदि शामिल रहे।