पूर्व सैनिकों ने किया नवनियुक्त सैनिक कल्याण अधिकारी का स्वागत
पिथौरागढ़।
नवनियुक्त सैनिक कल्याण अधिकारी कर्नल(सेवानिवृत्त) चंद्र बहादुर पुन को कार्यभार ग्रहण करने पर पूर्व सैनिक संगठन ने पुष्प गुच्छ भेंट कर उन्हें शुभकामना दी। सैनिक कल्याण अधिकारी चंद्र बहादुर ने सभी पूर्व सैनिकों का आभार जताया। कहा आपसी तालमेल के साथ सैनिक हितों को लेकर कार्य किया जाएगा। इस मौके पर पूर्व सैनिक संगठन के जिला उपाध्यक्ष मयूख भट्ट, बीसी जोशी, प्रेम पुनेठा, दिवाकर बोहरा, शेर सिंह, गिरधर सिंह, दयाल सिंह, देव सिंह भाटिया, विक्रम सिंह, रमेश सिंह, राजेंद्र जोशी सहित कई पूर्व सैनिक मौजूद रहे।