बारिश से दोमंजिला मकान ध्वस्त
पिथौरागढ़। भागीचौरा चोसाल में बारिश से दोमंजिला मकान ध्वस्त हो गया है। सोमवार को चंदन सिंह ने बताया कि बीते दिनों हुई बारिश के कारण एकाएक उनका दोमंजिला मकान गिर गया। गनीमत रही कि हादसे के दौरान घर में कोई नहीं था, इससे बड़ी घटना होने से टल गई, लेकिन मकान ध्वस्त होने से घर में रखा सारा सामान बर्बाद हो गया है। पीड़ित परिवार ने प्रशासन से मुआवजा की मांग की है।