बाल विकास की योजनाओं की जानकारी दी
चम्पावत। बाल विकास परियोजना की ओर से ग्राम पंचायत बिंडा तिवारी में पांचवें बाल पोषण माह के तहत पोषण दिवस और प्रधानमंत्री पोषण दिवस मनाया गया। बिंडा तिवारी में मिनी आंगनबाड़ी केंद्र टाकना में डीपीओ राजेंद्र बिष्ट ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की। कार्यक्रम के दौरान बच्चों और महिलाओं के स्वास्थ्य, पोषण के विषय में विस्तृत जानकारी दी। कार्यक्रम में सात गर्भवती महिलाओं में पूजा रावत, दीपिका रावत, अंजू देवी, अनीता देवी, रेनू टम्टा, मनीषा देवी, काजल देवी की गोद भराई की गई। काव्यांशी, गीता भंडारी, दिव्या नेगी का जन्मोत्सव मनाया गया। इस दौरान स्थानीय पौष्टिक व्यंजनों को प्रदर्शनी भी लगायी गई। जिसमें आंगनबाड़ी वर्कर्स ने विभिन्न प्रकार के स्थानीय उत्पादों के पौष्टिक व्यंजन तैयार कर महिलाओं को इसकी जानकारी दी। सीडीपीओ बाल विकास लक्ष्मी पंत ने विभाग की ओर से चलाई जा रही विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी। यहां दीपा पांडेय, सुपरवाइजर यशोदा कार्की आदि मौजूद रहे।