प्रेमी युगल को परिजनों ने खरी खोटी सुनाई
रुड़की। रुड़की में एक प्रेमी युगल अपने प्यार का इजहार करने के लिए सोलानी पार्क पहुंच गया। सुबह करीब ग्यारह बजे के आसपास दोनों एक दूसरे का हाथ पकड़कर पार्क में घूम रहे थे। इस बीच बाइक सवार परिचितों की नजर उन पर पड़ गई। उन्होंने इसकी सूचना युवक-युवती के परिजनों को दी। मौके पर पहुंचे परिजनों ने दोनों को खूब खरी-खोटी सुनाई। जिसके बाद परिजन दोनों को अपने-अपने घर ले गए।