छक्का लगा सबको चौका गए नेता जी ने
अमेठी
दण्डेश्वर किर्केट क्लब पुरे पटई में किर्केट के उद्घाटन में पहुँचे बतौर मुख्यअतिथि बसपा प्रत्याशी रामलखन शुक्ला ने पहली बाल पर छक्का लगा कर सबको चौका दिया। उद्घाटन मैच में मौजूद दोनो टीम के खिलाडिय़ो को नसीहत देते हुए बसपा प्रत्याशी ने कहा कि मौका फील्डिंग का बैटिंग का स्वस्थ मस्तिष्क और लक्ष्य को हासिल करो उद्देश्य यही होना चाहिए
मौका था बुधवार को पूरे प्रेमशाह ग्राम पंचायत के पटई का पुरवा गांव का। किर्केट मैच के उद्घाटन के लिए मुख्य अतिथि के आने का फील्ड को रंग बिरंगी झंडियों से सजाया गया था। खिलाड़ी लाइनअप थे बसपा प्रत्याशी रामलखन शुक्ला लावलश्कर के साथ पहुंचे तो आयोजक मंडल ने जोशोखरोश के साथ मुख्य अतिथि का स्वागत किया समय का आभाव होने के कारण खेल के मैदान में फीता काटने के बाद उद्घाटन मैच की औपचारिकता निभाई। बैटिंग करते हुए मुख्य अतिथि ने पहली बार ही छक्का लगाकर सबको चौका दिया अपने सम्बोधन में रामलखन शुक्ला ने खिलाडिय़ो को नसीहत देते हुए कहा की जीवन मे कभी हार मत मानना समस्या अनुकूल न हो फिर भी लक्ष्य को पाने के लिये सदैव संघर्ष करना कामयाबी कदम चूमेगी।