औली के युवाओं ने एसडीएम को बताईं समस्या
चमोली
विश्व प्रसिद्ध हिमक्रीड़ा केन्द्र औली में स्वरोजगार चलाकर आजीविका कमाने वाले युवाओं ने उपजिलाधिकारी से भेंट की। युवाओं ने कहा कि जोशीमठ के दर्जनों युवा जो पूर्ण बेरोजगार हैं मात्र औली से अपना स्वरोजगार चलाकर आजीविका कमाते हैं व इसी से उनका परिवार का भरणपोषण होता है। अगर ऐसे में उनका स्वरोजगार बंद किया तो उनके सामने आर्थिक संकट गहरा जाएगा। बुधवार को स्थानीय लोगों के शिष्ठमंडल ने एसडीएम से मुलाकात कर कहा कि बर्फ के सीजन में युवा वर्ग औली में स्कीइंग ,स्नो बोर्ड ,स्नो स्कूटर आदि बर्फ की गतिविधियां चलाकर आजीविका चलाते हैं तो वहीं गर्मी में दुकान ,ढाबे, ट्रैकिंग, माउंटेन बाइक व जीप आदि के माध्यम से अपनी आजीविका चलाते हैं। स्थानीय युवा पवन कवांण एवं अखिलेश पंवार ने कहा कि औली आठ व दस नंबर में आने वाले काफी टूरिस्ट माउंटेन बाइक एवं जीप आदि की सवारी करना पसंद करते हैं जिस कारण कुछ युवाओं ने माउंटेन बाइक व जीप खरीद रखी है। लेकिन अब प्रशासन स्तर पर उन्हें इन दोनों गतिविधियों के संचालन को बंद करने को कहा जा रहा है। जिस कारण युवाओं के आगे रोजी रोटी का संकट गहरा गया है। युवाओं ने कहा कि उनका भी सदैव प्रयास रहता है कि औली स्लोप एवं मुख्य बुग्याल की सुन्दरता बनी रहे व उसे खराब नहीं किया जाय इसलिए प्रशासन को चाहिए कि युवाओं को औली बुग्याल से लगा हुआ एक अलग ट्रैक रूट दे दिया जाय जिसमें ये सभी गतिविधियां वे लोग आने वाले टूरिस्टों के लिए संचालित कर सकें व औली बुग्याल को भी नुकसान न हो। ज्ञापन देने में सभासद समीर डिमरी, सभासद अमित सती, अखिलेश पंवार, कुलदीप नेगी, पवन कवांण, शिवानचल सेमवाल, अनुज पंवार, विकेश डिमरी आदि मौजूद रहे
युवाओं द्वारा दिया जा रहा ज्ञापन उच्च अधिकारियों तक पहुंचाया जायेगा ताकि युवाओं को बेरोजगार होने के संकट से बचाया जा सके- कुमकुम जोशी, एसडीएम।