रासलीला में माखन चोरी लीला देख भाव विभोर हुए श्रद्धालु
यमुनानगर
गोविदपुरी गांव के भगवान परशुराम सामुदायिक केंद्र में चल रहे श्री कृष्ण रस रासलीला के दौरान माखन चोरी की विशेष लीला का सजीव मंचन किया गया। इससे पूर्व रात का भी मंचन किया गया जिसका श्रद्धालुओं ने जमकर आनंद उठाया। सीनियर डिप्टी मेयर प्रवीण शर्मा तथा डिप्टी मेयर रानी कालडा ने रास बिहारी सरकार को माल्यार्पण कर रासलीला का शुभारंभ किया। वृंदावन से आई व्यास जय प्रिय शरण दास तथा बृजेश महाराज की मंडली ने लीला का सजीव मंचन करते हुए दिखाया गया कि किस प्रकार गोपियों के चाहने के बाद ही भगवान श्रीकृष्ण उनके घर में माखन चोरी करने पहुंचते थे। भगवान के पास किसी प्रकार की कोई कमी नहीं थी लेकिन अपने भक्तों की भावनाओं को देखते हुए वह अपने सखाओं के साथ गोपियों के घर में माखन चोरी की लीला करते थे। जिससे गोपियों को भी आनंद की अनुभूति होती थी। भगवान को भी माखन मिश्री मिलता था।लीला के माध्यम से यह भी दिखाया गया है कि भगवान की हर लीला कोई ना कोई संदेश दे रही है जैसे माखन चोरी की लीला यह संदेश दे रही है कि भगवान अपने भक्तों का परम कल्याण चाहते हैं चाहे भगत उनसे मन ही मन में क्यों ना कुछ काम ना कर रहे हो उनकी हर कामना पूरी करने का प्रयास भगवान का रहता है। लीला के माध्यम से यह भी दिखाया गया कि किस प्रकार भगवान प्यार में किसी के किसी भी बंधन में बंध जाते हैं। गोपियों ने प्यार के वश ही भगवान कृष्ण को बंधन में बांधे रखा।