मंडी में रेत पर उतारा गेहूं तो कमेटी ने आढ़ती को दिया नोटिस
महम
महम अनाज मंडी में गेहूं की आवक बढ़ती जा रही है। गेहूं की आवक पहले की अपेक्षा लगभग तीन से चार गुणा बढ़ रही है। आवक के साथ-साथ खरीद भी बढ़ने लगी है। इस बीच रविवार को मंडी में रेत पर गेहूं उतार दिया गया। जिसको लेकर मार्केट कमेटी सचिव ने आढ़ती को नोटिस जारी कर जवाब तलब किया है। मार्केट कमेटी के सचिव देवीराम शर्मा ने बताया कि महम मंडी लगभग 25 एकड में बनी हुई है। जिसके कुछ भाग में ही सब्जी मंडी है। बाकि अनाज मंडी के रूप में प्रयोग की जा रही है। मंडी के लगभग भाग को पक्का किया हुआ है उन्होंने बताया कि लगभग 150 से 200 गज जमीन कच्ची है। जिस पर मंडी की ओर से कैंटीन बनाई जानी प्रस्तावित है। उस जगह पर एक आढ़ती ने कार्यालय से अनुमति लेकर ईंटें बिछाई हैं। जिस पर रेत डाला गया है। आढ़ती को सफाई करवाने के बाद ही गेहूं डालने के लिए आदेश दिए थे। लेकिन अचानक आढ़ती के पास गेहूं आ जाने से आनन फानन में ईंटो पर बिछी रेत पर गेहूं डाल दी। मंडी प्रशासन ने रेत में गेहूं डालने पर उसके खिलाफ नोटिस जारी कर जवाब तलब किया है। साथ ही दोबारा से रेत पर गेहूं मिलने पर आढ़ती का लाइसेंस रद करने की चेतावनी भी दी है।