यूकेडी का परीक्षा में अनियमितता का आरोप
देहरादून। यूकेडी नेता शांति प्रसाद भट्ट ने दून विवि में नॉन टीचिंग पदों के लिए होने वाली परीक्षा में अनियमितताओं का अंदेशा जताया है। भट्ट ने कहा कि परीक्षा होने से सिर्फ नौ दिन पहले प्रवेश पत्र जारी किए गए। प्रदेश में अधिनस्थ चयन आयोग जैसी संस्था होने के बावजूद निजी संस्था को भर्ती प्रक्रिया का जिम्मा दिया गया है। विवि में इसके अलावा कई सारी अन्य अनियमिताओं को भी उन्होंने आरोप लगाया।