राज्य स्तरीय बॉक्सिंग प्रतियोगिता में पिथौरागढ़ के बॉक्सर मोनिका, चांदनी, रहनुमा विजेता

 

देहरादून। 5 वीं यूथ बालक एवं बालिका राज्य स्तरीय बाक्सिंग प्रतियोगिता के तीसरे दिन पिथौरागढ़ की मोनिका, चांदनी बिष्ट, उधमसिंहनगर की कोमल धामी, पिथौरागढ़ के रहनुमा, दीपा ने अपने अपने वर्ग की चैम्पिनयनशिप जीत ली। वहीं सेमी फाइनल बालिका वर्ग के मुकाबलों में 45 से 48 किलोग्राम भार वर्ग में आंचल, अंकिता, आरती, सिया बोरा ने फाइनल में प्रवेश किया।

सोशल बलूनी बॉक्सिंग अकादमी में चल रही प्रतियोगिता में शनिवार को आंचल (ऊधमसिंह नगर) ने कनिष्का (पिथौरागढ़), खुशबू बिष्ट (नैनीताल) ने अंकिता बोरा (चंपावत), 48 से 50 किलोग्राम भार वर्ग में आरती थापा (देहरादून) ने नाज फातिमा(पिथौरागढ़), सिया बोरा (पिथौरागढ़) ने दीक्षा(बागेश्वर) को हराकर फाइनल में प्रवेश किया। सेमीफाइनल बालक वर्ग में 45 से 48 किलोग्राम भार वर्ग में अनिल भंडारी (देहरादून) ने राहुल मौर्य (नैनीताल), प्रमोद कुमार (काशीपुर) ने विजय(ऊधम सिंह नगर), 48 से 51 किलोग्राम भार वर्ग में विश्वास माहरा (पिथौरागढ़) ने करम बिष्ट (काशीपुर), ललित कुमार महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कॉलेज (देहरादून) ने दिग्विजय रावत (टनकपुर), 51 से 54 किलोग्राम भार वर्ग में पंकज भंडारी महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कॉलेज (देहरादून) ने हिमांशु (रुद्रप्रयाग) को हराकर फाइनल में प्रवेश किया। बालिका वर्ग में शनिवार को खेले गए फाइनल मुकाबलों में 50 से 52 किलोग्राम भार वर्ग में मोनिका मेहता (पिथौरागढ़) ने कनिका (नैनीताल), 52 से 54 किलोग्राम भार वर्ग में चांदनी बिष्ट (पिथौरागढ़) ने धना कोरंगा (अल्मोड़ा), 54 से 57 किलोग्राम भार वर्ग में कोमल धामी (उधमसिंह नगर) ने हर्षिता महर(पिथौरागढ़), 57 से 60 किलोग्राम भार वर्ग में रहनुमा (पिथौरागढ़) ने आदिति (देहरादून) एवं 60 से 63 किलोग्राम भार वर्ग में दीपा (पिथौरागढ़) ने अनन्या (देहरादून) को हराकर अपने भार वर्ग में चैंपियनशिप प्राप्त की। मुख्य अतिथि अर्जुन अवार्डी बॉक्सर कैप्टन पदम बहादुर मल्ल, विशिष्ट अतिथि उत्तराखंड बॉक्सिंग संघ के उपाध्यक्ष डा. विशाल गर्ग, कोषाध्यक्ष नवीन टम्टा, जिला क्रीड़ा अधिकारी टिहरी संजीव कुमार पोरी, सुधीर जोशी, सोशल बलूनी पब्लिक स्कूल के डायरेक्टर विपिन बलूनी, देहरादून बॉक्सिंग संघ अध्यक्ष ब्रिगेडियर पीएस गुरूंग, उत्तराखंड बॉक्सिंग संघ महासचिव गोपाल सिंह खोलिया ने तीसरे दिन की प्रतियोगिताओं का शुभारंभ किया।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *