कफुल्टा के जंगलों में लगी भीषण आग
नैनीताल
बेतालघाट ब्लॉक के जंगल में आग लगने का सिलसिला जारी है। गुरुवार को कफुल्टा के ग्राम सभा तक आग पहुंच गई। देखते ही देखते आग ग्राम सभा के बगीचों व मकानों के पीछे तक फैल गई। ग्रामीण भरत रमोला ने बताया बीते देर शाम से जंगल में आग लगी है, जो सुबह ग्राम सभा के भवनों व बगीचों तक पहुंच गई। वन विभाग का कोई कर्मचारी मौके पर नहीं पहुंचा। ग्रामीण खुद ही किसी तरह आग बुझाने की कोशिश कर रहे हैं।