पुरोड़ी में क्रिकेट टूर्नामेंट की शुरुआत
विकासनगर
युवा आकांक्षा क्लब टुंगरा की ओर से स्व. भीम सिंह, रणवीर सिंह स्मृति क्रिकेट प्रतियोगिता एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम की शुरुआत गुरुवार को पुरोड़ी खेल मैदान में हुई। प्रतियोगिता में 35 टीम प्रतिभाग कर रही हैं। प्रतियोगिता का उद्घाटन व्यवसायी अमित जोशी और व्यास नहरी के पूर्व प्रधान शमशेर तोमर ने किया। जबकि सांस्कृतिक कार्यक्रम का शुभारंभ पूर्व प्रधान सुरेश थपलियाल, अनिल चौहान और व्यवसायी आशु चौहान ने किया। पहले दिन ग्रुप ए की तेरह टीमों के रोमांचक मुकाबले हुए। इस दौरान रंगकर्मी नंदलाल भारती, देवेंद्र रावत, क्लब के अध्यक्ष विरेंद्र रावत, खजान रावत आदि मौजूद रहे।