श्रीमद्भ्रागवत कथा का आयोजन 24 से
नई टिहरी
आगामी 24 जून से चंबा स्थित धरासू रोड निवासी दर्मियान सिंह नेगी और महिपाल नेगी की ओर से अपने निवास पर अपने पित्रों की मोक्ष कामना हेतु श्रीमद्भागवत महापुराण सप्ताह ज्ञान यज्ञ का आयोजन किया जा रहा है। बताया आचार्य लोहिताक्ष देव थपलियाल श्रीमद्भागवत महापुराण कथा के मुख्य व्यास होंगे। उन्होंने कथा श्रवण हेतु लोगों से अपील की है।