कांवड़ियों को उचित सुविधाएं प्रदान की जाएं-पंडित गौरव कौशिक
हरिद्वार
राष्ट्रीय ब्राह्मण युवजन सभा के प्रदेश अध्यक्ष पंडित गौरव कौशिक ने जिला प्रशासन से शिव भक्त कांवड़ियों को उचित सुविधाएं प्रदान करने की मांग की है। गौरव कौशिक ने कहा कि देश के विभिन्न राज्यों से शिव भक्त कांवड़िएं जल लेने के लिए हरिद्वार आते हैं। दो वर्ष बाद हो रहे कांवड़ मेले में बड़ी संख्या में कांवड़ियों के आने की संभावना है। इसलिए कांवड़ मेला शुरू होने से पूर्व कांवड़ियों की सुविधा के लिए इंतजाम किए जाने चाहिए। पंडित गौरव कौशिक ने कहा कि अधिकांश कांवड़िएं कांवड़ पटरी मार्ग से वापस लौटते हैं। इसलिए कांवड़ पटरी मार्ग को दुरूस्त कर पथ प्रकाश, पेयजल, शौचालय व रूकने के लिए टीन शेड आदि की व्यवस्था की जाए। साथ ही निजी वाहनों से आने वाले कांवड़ियों के वाहन पार्क कराने के लिए पार्किंग स्थलों में उचित सुविधाएं उपलब्ध करायी जाएं। गौरव कौशिक ने कहा कि कोरोना काल के पश्चात इस वर्ष होने वाले कांवड़ मेले में शासन प्रशासन को विशेष सुविधाएं प्रदान करनी चाहिए। क्योंकि भीड़ अधिक आने की संभावनाएं बनी हुई हैं। शहर के लोगों को भी कांवड़ मेले के दौरान किसी भी प्रकार की परेशानी ना हो। इसका ध्यान भी प्रशासन को रखना चाहिए। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय ब्राह्मण युवजन सभा की टीम कांवड़ियों की सेवा के लिए शिविर का आयोजन करने पर भी विचार कर रही है। शिविर में कांवड़ियों को सभी सुविधाएं उपलब्ध करायी जाएंगी।