पवन जिलाध्यक्ष, रूपेश जिला मंत्री बने
रुड़की
राजकीय आयुर्वेदिक एवं यूनानी चतुर्थ वर्गीय कर्मचारी एसोसिएशन की जिला इकाई के द्विवार्षिक चुनाव राजकीय आयुर्वेदिक अस्पताल परिसर में हुए। प्रांतीय अध्यक्ष नंदकिशोर तिवारी और प्रांतीय महामंत्री केके तिवारी की देखरेख में चुनाव हुए। प्रांतीय पदाधिकारियों ने कर्मचारियों की समस्याओं के जल्द निस्तारण का भरोसा दिलाया। कर्मचारियों ने कहा कि चतुर्थ वर्गीय कर्मचारियों की भारी कमी के कारण उन्हें अतिरक्ति कार्य करना पड़ रहा है। प्रांतीय पदाधिकारियों ने कहा कि शासन से वार्ता कर रिक्त पदों को भरे जाने का दबाव बनाया जाएगा। चुनाव में संरक्षक अशोक कुमार, अध्यक्ष पवन कुमार चौहान, वरिष्ठ उपाध्यक्ष टेकचंद, जिला मंत्री रूपेश कुमार, कोषाध्यक्ष अरुण कुमार, आय व्यय निरीक्षक सेवाराम चुने गए। इस दौरान जीत सिंह, विजेंद्र पाल, टेक बहादुर, प्रिंस कुमार, पंकज कुमार, अनुराधा ,रीता, सरोज, विक्रम सिंह, अमर सिंह, खलील, टेकचंद, विजय कुमार, अंकुश कुमार, अरविंद कुमार, प्रह्लाद सिंह आदि मौजूद रहे।