आज के दौर की आवश्कतानुसार बनें भवन
रुड़की
सीबीआरआईए रुड़की में प्रधानमंत्री आवास योजना के संदर्भ में तकनीकी परामर्श संबंधी दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम शुरू हुआ। इसका उदघाटन डॉ. अशोक कुमार ने किया।उन्होंने कहा कि आज के दौर में बहुआयामी भवन निर्माण संकल्पना के विचार को लेकर आगे बढ़ने की जरूरत है जिसमें ऊर्जा दक्षता, आपदा प्रतिरोधकता, निरंतरता तथा पर्यावरण संरक्षण आदि शामिल हो। उन्होंने कहा कि असम जलवायु परिवर्तन, बाढ़ तथा भूकंप की दृष्टि से बहुत ही संवेदनशील राज्य है। इसके लिए आवास निर्माण में पारम्परिक निर्माण सामग्री बांस अहम घटक है। कार्यक्रम समन्वयक डॉ. एसके नेगी ने सभी लोगों का स्वागत किया। प्रशिक्षण कार्यक्रम में असम के 15 सहायक इंजीनियर भाग ले रहे हैं। डॉ. सुवीर सिंह, डॉ. अजय चौरसिया, आर्किटेक्ट नवीन निशांत, इंजी. इतरत अमीन सिद्दीकी, इंजी. एचके जैन, डॉ. पीके दास, इंजी. आशीष पीप्पल आदि वक्ता शामिल हैं। इस अवसर पर एचके जैन, हरीश कुमार, सुखबीर सिंह, रेणु, काव्या, प्रभजोत, राजशेखर, शसुरन आदि उपस्थित रहे।