सरकार और स्वास्थ्य विभाग पर लगाया उपेक्षा का आरोप
बागेश्वर। उत्तराखंड स्टेट फ्रंटलाइन हेल्थ वर्कर संगठन की यहां आयोजित बैठक में सरकार और स्वास्थ्य विभाग पर उपेक्षा का आरोप लगाया है। वक्ताओं ने कहा कि कोरोना काल में उन्होंने जो भूमिका निभाई अब उसे भुलाया जा रहा है। कर्मचारियों के हितों की अनदेखी की जा रही है। कर्मचारियों को स्वास्थ्य विभाग में समायोजन की मांग की गई। स्वास्थ्य भवन में रविवार को आयोजित बैठक में प्रदेश अध्यक्ष संजय कोरंगा ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग में तैनात उपनल के तहत तैनात कर्मचारियों ने कोरोना काल में अपनी जान जोखिम में डालकर लोगों की जान बचाई, सरकार उनके काम को भुलाने का प्रयास कर रही है, लेकिन संगठन उन्हें ऐसा नहीं करने देगा। प्रदेश उपाध्यक्ष आकाश रावत ने कहा कि पूरे प्रदेश में संगठन को मजबूत किया जा रहा है। पौड़ी के जिलाध्यक्ष मिथिलेश ने कहा कि संगठन के माध्मय से अपनी मांगों को मनवाया जाएगा। सरकार से सेवा विस्तार कराने तथा विभाग में समायोजन की मांग वह लंबे समय से कर रहे हैं। इसे मनवाकर ही दम लिया जाएगा। इस मौके पर प्रशांत नौटियाल, संजय कन्नोजिया, नीमा आर्या, पंकज कंमार, उमेश कुमार, शीला, गीता, गंगा, अमरजीत दीपा आदि मौजूद रहे।