नैनीसैंण मोटर मार्ग पिछले चार दिनों से बंद
चमोली
विकासखंड के कपीरी पट्टी की लाइफ लाइन नैनीसैंण मोटर मार्ग पिछले चार दिनों से बंद है। यहां फलोटा के पास सड़क टूटने से पट्टी की पांच हजार से अधिक आबादी घरों में कैद होकर रह गई हैं। हालांकि विभाग यहां सड़क खोलने के काम में जुटा है। लेकिन करीब बीस मीटर से अधिक सड़क का हिस्सा वाश आउट हो जाने से सड़क खोलने में दिक्कतें आ रही हैं। विकासखंड के प्रधान संघ के पूर्व अध्यक्ष खिलदेव सिंह रावत, उत्तम तोपाल, कपीरी संघर्ष समिति के अध्यक्ष राजेंद्र सिंह नेगी, संजय कंडवाल, भगवान कंडवाल आदि का कहना है कि बीते शनिवार की रात्रि में भरी बारिश के चलते कर्णप्रयाग-नैनीसैंण मोटर मार्ग का फलोटा में करीब बीस मीटर हिस्सा बह गया। जिससे कपीरी के किमोली, पारतोली, फलोटा, सुखतोली, बणसोली, धनसारी, जस्यारा, कंडारा, खत्याड़ी सहित आस पास के कई गांवों की आबादी का आवागमन ठप हो गया। यहां तक शव यात्रा के लिए कई किमी टूटे फूटे पैदल रास्तों से गुजरना पड़ रहा है। बताया कि स्कूली बच्चों और अस्पताल आने जाने वाली गर्भवती महिलाओं, बुजुर्गों को सड़क ठप होने से खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। जनप्रतिनिधियों ने जल्द सड़क खोलने की मांग की है। वहीं दूसरी ओर लोनिवि गौचर के सहायक अभियंता राशिद खान ने बताया कि नैनीसैंण मोटर मार्ग को खोलने के लिए काम शुरू कर दिया गया है। जल्द मार्ग वाहनों के लिए खोल दिया जाएगा।
3 घंटे बंद रहा उमट्टा में हाईवे: बदरीनाथ हाईवे कर्णप्रयाग के पास उमट्टा में तीन घंटे अवरुद्ध रहा। यहां पहाड़ी से भूस्खलन होने के चलते यातायात बाधित हो गया। बुधवार सुबह करीब आठ बजे यहां यातायात शुरू हुआ। वहीं कर्णप्रयाग नैनीताल हाईवे मंगलवार देर रात करीब नौ बजे वाहनों के लिए खुल पाया।