हरेला सप्ताह के अंतिम दिन फलदार वृक्षों को रोपा

विकासनगर। श्री गुलाब सिंह राजकीय महाविद्यालय चकराता में रविवार को हरेला सप्ताह के अंतिम दिन प्राचार्य आवास परिसर में फलदार पौधे रोपे गये। भूमि संरक्षण विभाग कालसी चकराता रेंज द्वारा महाविद्यालय को बड़ी मात्रा में अमरूद, आंवला, नींबू, खड़िक, तेजपत्ता, भीमल, देवदार की पौध उपलब्ध कराई गई।
प्राचार्य प्रो. केएल तलवाड़ ने बताया कि महाविद्यालय में 16 जुलाई से वृहद पौधरोपण अभियान चलाया गया। बताया, जिसमें महाविद्यालय परिसर में हरेला पर्व के अंतर्गत विभिन्न स्थानों पर पौधरोपण किया गया। बताया कि परिसर में विभिन्न प्रकार के जो पौधे रोपे गए हैं, उसकी देखभाल करना भी हमारी जिम्मेदारी है। कहा जब यह पौधे वृक्ष के रूप लेंगे तो उससे महाविद्यालय परिसर भी हरा-भरा रहेगा और यहां पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं को छाया भी प्रदान करेगी। बताया हमें अगर अपने पर्यावरण को शुद्ध रखना है तो बढ़चढ़ कर सभी को पौधरोपण करना चाहिए। एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी डॉ. सुमेर चंद ने प्रत्येक सवयंसेवीओ को एक पौधा लगाने का लक्ष्य देते हुए कहा कि आज जो पौध हमारे द्वारा रोपा जा रहा है, आगे जाकर जब वह वृक्ष का आकार लेगी तो उससे हमें फल, छाया, ऑक्सीजन प्राप्त होगी। इसलिए प्रत्येक स्वयंसेवीओं को अपने आस पड़ोस में रहने वाले लागों को भी इसके लिए जागरूक करना होगा। बताया पौधरोपण कार्यक्रम 15 अगस्त तक क्रमिक रूप से चलता रहेगा। इस दौरान बलवीर सिंह, जितेंद्र दिवाकर, विनोद जोशी, पवन भट्ट, अर्जुन सिंह आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *