पुलिस जवानों को रक्षासूत्र बांधे
नई टिहरी
भाजयुमो से जुड़ी युवतियों ने थाना पुलिस के जवानों की कलाई पर रक्षासूत्र बांधकर धूमधाम से रक्षाबंधन का त्यौहार मनाया। पुलिस के जवानों भी बहनों की रक्षा का वचन दिया। गुरुवार को रक्षाबंधन के त्यौहार के मौके पर भाजयुमो की जिला महामंत्री मनीषा राणा ने कहा कि पुलिस के जवान हर समय आम जनता की सुरक्षा के लिये तैनात रहते हैं, जिसके कारण वह अपने परिवार के साथ त्यौहार भी नहीं मना पाते हैं, इसलिये उनका दायित्व बनता है कि वह ऐसे जवानों को रक्षासूत्र बांधे। नई टिहरी कोतवाली में पहुंचकर भाजयुमो संगठन से जुड़ी युवतियों ने थानाध्यक्ष कमल मोहन भंडारी सहित अन्य पुलिस जवानों को रक्षासूत्र बांधे। थानाध्यक्ष ने कहा कि पुलिस आम जनता के साथ विशेष कर महिलाओं सुरक्षा के लिये कटिबद्ध है। मौके पर भाजयुमो जिलाध्यक्ष मनीष राणा, मंडल महामंत्री नीजर गिरी, निकिता रावत, ममता गुनसोला, गरिमा घई, मानसी, करीना, दीप्ति पथरियाल, काजल, शीतल, मौलिक डबराल, प्रवेश, आदर्श रौतेला, फहीम, हिमांशु आदि मौजूद थे।