जंगली सुअर पहुंचा रहे हैं फसलों को नुकसान

विकासनगर

ग्राम मटियावा, दोहा, झूसो के ग्रामीण कुछ दिनों से जंगली सुअर के आतंक से परेशान है। जंगली सुअर में मक्का, राजमा, टमाटर आदि विभिन्न फसलों को भारी नुकसान पहुंचा रहे हैं। ग्रामीणों को रात भर अपने खेतों की सुरक्षा के लिए जागना पड़ रहा हैं। वन विभाग से विगत दो वर्षों से ग्रामीण फसल सुरक्षा की मांग कर रहे हैं। लेकिन कोई कार्यवाही नहीं हो रही हैं। समाज सेवी संजीव चौहान ने बताया कि सरकार एक और पलायन रोकने की बात कर रही हैं। दूसरी ओर पहाड़ में मुख्य आजीविका के साधन कृषि में जगली जानवरों से सुरक्षा के आज तक कोई भी उपाय नहीं किया गया। इससे आज किसानों को खेतीबाड़ी व बागवानी छोड़कर शहर पलायन पर मजबूर हैं। उक्त क्षेत्र के किसानों ने मांग की है कि जल्द से जल्द विभाग ने इसकी सुध नहीं ली तो किसान आंदोलन भी करने के लिए मजबूर होंगे। ग्राम प्रधान मिजान दास, रमेश चौहान, पूरन सिंह, जसवीर सिंह, ईश्वर चौहान, सुरेंद्र सिंह, मोहर सिंह, महावीर सिंह, सुभाष दास आदि ने वन विभाग से तत्काल जंगली सुअरों से उनकी खेती को बचाने की मांग की हे। कालसी तहसील के धनपौ के ग्रामीणों ने भी जंगली सुअरों से खेती को नुकसान पहुंचाने की शिकायत की है। ग्रामीणों का कहना कि रातभर जागकर भी वे अपनी खेती को सुअरों से नहीं बचा पा रहे हैं। बताया कि सुअर लगातार उनकी नगदी फसलों को नुकसान पहुंचा रहे हैं। ग्रामीण प्रताप सिंह, भाव सिंह, शूरवीर सिंह, कलम सिंह, बलवीर सिंह, गुंतादास, भोपाल दास आदि ने सुअरों से निजात दिलाने की मांग की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *