सीआरपीएफ के 122 जवानों ने लिया साहसिक पर्यटन का प्रशिक्षण

ऋषिकेश

डोईवाला के बीएसएफ ऑफ एडवेंचर एवं एडवांस ट्रेनिंग एकेडमी में सीआरपीएफ के 122 जवानों ने साहसिक पर्यटन का प्रशिक्षण लिया। उन्हें वाइट वाटर राफ्टिंग, ट्रैकिंग, रिवर क्रॉसिंग, रॉक क्लाइंबिंग, कॉन्फिडेंस जंप का प्रशिक्षण दिया गया। शनिवार को डोईवाला स्थित बीएसएफ ऑफ एडवेंचर एवं एडवांस ट्रेनिंग एकेडमी में साहसिक प्रशिक्षण कार्यशाला हुई। 13 दिवसीय कार्यशाला में 122 प्रशिक्षणार्थियों ने प्रशिक्षण लिया। बीएसएफ के कमांडेंट महेश कुमार नेगी ने कहा कि साहसिक कार्य में मनोबल बढ़ जाता है। साथ ही नई उर्जा का संचार होता है। बताया कि ट्रेनिंग के दौरान सीआरपीएफ अकादमी गुरुग्राम के बैच नंबर 52 ग्रुप एक के 61 जवानों और ग्रुप 2 के 61 जवानों को वाइट वाटर राफ्टिंग, ट्रैकिंग, रिवर क्रॉसिंग, रॉक क्लाइंबिंग, कॉन्फिडेंस जंप, बॉडी सर्फिंग, पैराग्लाइडिंग, माउंटेनिंग, बाइकिंग आदि का प्रशिक्षण दिया गया। मौक पर द्वितीय कमान अधिकारी सुनील सोलंकी, आरएन भाटी, दिनेश कुमार, मनोज सुंदरियाल, पीके जोशी, एसके त्यागी, पुनीत तोमर, अरुण रतूड़ी, पवन सिंह पंवार, डॉ. उपेंद्र यादव, जयकुमार, अमित चौधरी आदि उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *