छात्र-छात्राओं को बताई डाक विभाग की योजनाएं

देहरादून। सतर्कता जागरूकता सप्ताह के तहत आरआईएमसी और ज्ञानंदा इंटरनेशनल स्कूल के छात्र-छात्राओं ने जीपीओ पहुंचे। यहां उनको डाक विभाग की विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी गई। सीनियर पोस्ट मास्टर टीएस गुसाईं ने पोस्टल ऑपरेशन, बचत खाता खोलने, सुकन्या समृद्धि योजना के बारे में बताया। वहीं, डाक विभाग के स्वच्छता अभियान 2.0 के तहत उत्तराखंड के 404 डाक कार्यालय और डाकघरों में विशेष स्वच्छता अभियान चलाया गया। इसकी निगरानी डाक महानिदेशालय नई दिल्ली की ओर से की गई। इस दौरान विभिन्न डाक घरों में हर्बल गार्ड और फुलवारियां का निर्माण भी करवाया गया। अभियान के तहत डाक विभाग ने स्वच्छता संदेश को पहाड़ी भाषा और स्थानीय स्थानीय परिवेश में डाकघरों की दीवारों पर चित्रण करके एक अनूठी पहल की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *