क्षत्रिय समाज ने नशीले पदार्थों से दूर रहने का किया आह्वान
रुड़की। पृथ्वीराज चौहान क्षत्रिय विकास महासभा की बैठक में अधिक से अधिक युवाओं को संस्था से जोड़ने का आह्वान किया गया। इसके साथ ही समाज को नशे से दूर रखने के लिए प्रयास करने की बात कही गई। महासभा के अध्यक्ष यशवंत सिंह के रामनगर आवास पर कार्यकारिणी की बैठक हुई। इसका संचालन महामंत्री अरविंद चौहान ने किया। बैठक में महासभा के आय व्यय का ब्योरा रखा गया। अरविंद चौहान ने नए सदस्य बनाकर संगठन के विस्तार का प्रस्ताव रखा। अरविन्द राजपूत ने कहा कि महासभा में अधिक से अधिक युवाओं को जोड़ा जाए, ताकि नई ऊर्जा के साथ समाज का विकास हो सके। बैठक की अध्यक्षता कर रहे यशवंत सिंह चौहान ने कहा कि समारोह आयोजित कर बुजुर्गों का सम्मान किया जाएगा। उन्होंने समाज को नशीले पदार्थों से दूर रखने का आह्वान किया। उन्होंने शहर में एक धर्मशाला बनवाने के लिए अपने समाज के लोगों से सामर्थ्य के अनुसार रकम देने की अपील की। बैठक में सुमंत सिंह आर्य, टीपी सिंह चौहान, विजेंद्र सिंह चौहान, रामपाल सिंह चौहान, धर्मपाल सिंह चौहान, अरविंद चौहान, नितिन सिंह चौहान और प्रदीप चौहान आदि मौजूद रहे।