यूकेलिप्टस के सूखे पेड़ नहीं काटने से भड़के ग्रामीण

विकासनगर। शिमला बाईपास पर आवासीय बस्ती के समीप खड़े यूकेलिप्टस के पेड़ों को काटने की मांग को लेकर हसनपुर-कल्याणपुर के ग्रामीणों ने प्रदर्शन किया। ग्रामीणों का कहना है कि अधिकांश पेड़ सूख चुके हैं। तेज हवा चलने पर कई बार पेड़ों की बड़ी टहनियां टूटकर आवासीय मकानों पर गिर चुकी है, जिससे ग्रामीणों को नुकसान भी हुआ है। सोमवार को शिमला बाईपास पर प्रदर्शन करने वाले ग्रामीणों का नेतृत्व कर रहे ग्राम प्रधान सराफत अली ने कहा कि कल्याणपुर में शिमला बाईपास पर बड़ी संख्या में यूकेलिप्टस के पेड़ खड़े हैं। पेड़ों के आसपास घनी बस्ती बसी हुई है। वन विभाग को कई बार पेड़ काटने के लिए कहा जा चुका है, लेकिन विभागीय अधिकारी ग्रामीणों की समस्या की ओर ध्यान नहीं दे रहे हैं। पेड़ों की टहनियां टूटने से कई बार बस्ती में खेल रहे बच्चे चोटिल हो चुके हैं, जबकि कई ग्रामीणों के मकानों के ऊपर बड़ी टहनियां गिरने से मकान क्षतिग्रस्त हो चुके हैं। पेड़ों के आसपास की बस्तियों में रहने वाले ग्रामीण हर रोज खतरे के साए में रहते हैं। तेज हवा चलने पर कभी भी इन पेड़ों से बड़ी दुर्घटना हो सकती है। ग्रामीणों ने आवासीय बस्ती के समीप खड़े यूकेलिप्टस के सभी पेड़ काटने की मांग वन विभाग से की है। प्रदर्शन करने वालों में गफूर, आशिक, चैतराम, हारुन, इरफान, मोहन सिंह, पदम सिंह, हसीना बानो, कलावती, शमां आदि शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *