समानता पर जताई असम राइफल्स पूर्व सैनिकों ने नाराजगी
बागेश्वर। असम राइफल्स पूर्व सैनिकों ने पेंशन असमानता पर नाराजगी व्यक्त की है। शनिवार को बैठक आयोजित कर समस्याओं पर चर्चा की और निदान के लिए महानिदेशालय को पत्र भेजने का निर्णय लिया। तहसील रोड स्थित एक होटल में आयोजित बैठक की अध्यक्षता जगदीश जोशी ने की। उन्होंने कहा कि महानिदेशालय अत्यधिक दिव्यांग पूर्व सैनिकों की मदद करेगा। उनके लिए उपकरण आदि मिलेंगे। दिव्यांग पूर्व सैनिक और उनकी वीरांगनाओं के लिए दो व्हीलचेयर, चार वॉकिंग स्टिक, चार श्रवण उपकरणों की मांग की गई है। शिविर लगाकर उपकरण वितरित किए जाएंगे। बैठक में केएस बिष्ट, बचे सिंह, प्रताप सिंह, मदन सिंह, प्रेमा नगरकोटी, देबुली देवी, लक्ष्मी देवी आदि उपस्थित थे।