लोनिवि की लापरवाही पड़ सकती है वाहन सवारों पर भारी
ऋषिकेश। करीब चार महीने पहले भारी बारिश के चलते चंद्रभागा नदी के उफनने से उससे सटे देहरादून मार्ग का एक काफी बड़ा हिस्सा ढह गया था। लंबा समय बीतने के बाद भी लोनिवि ने मार्ग के क्षतिग्रस्त हिस्से का ट्रीटमेंट नहीं किया। वित्त मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने भी इस मार्ग को दुरुस्त करने के निर्देश लोनिवि को दिए थे। लेकिन इस पर काम नहीं हो सका। लोनिवि की लापरवाही देहरादून मार्ग से गुजरने वाले वाहन सवारों पर भारी पड़ सकती है। दरअसल जंगलात चौकी के सामने चंद्रभागा नदी में आयी बाढ़ से करीब 50 से 60 मीटर लंबा सड़क का हिस्सा ढहने से दून मार्ग सिकुड़ कर संकरा हो गया। क्षतिग्रस्त हिस्से से एक समय में एक ही वाहन मुश्किल से गुजर पाता है। इस जगह मार्ग संकरा होने से हादसे का भी खतरा बना रहता है। थोड़ी सी लापरवाही से वाहन दून मार्ग के क्षतिग्रस्त हिस्से की तरफ चंद्रभागा नदी में गिर सकता है। बावजूद इसके जिम्मेदार विभाग लापरवाह बना हुआ है। समस्या का संज्ञान लेकर वित्त मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने लोनिवि को क्षतिग्रस्त हिस्से की मरम्मत कर दून मार्ग को पूर्व की तरह करने के निर्देश करीब दो महीने पहले दिए थे। हैरत की बात यह कि विभागीय अधिकारियों ने वित्त मंत्री के निर्देश को भी अनसुना कर दिया।